मध्य प्रदेश

नायक जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, सीएम ने परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दने की घोषणा की

कुन्नूर हादसे में शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव धामन्दा पहुंच गया है। बता दें सेना के विशेष विमान शहीद का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां से गांधी नगर, मुबारकपुर, खजूरी, फंदा सहित कई जगहों पर लोगों ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीहोर जिले धामन्दा गांव में शहीद जितेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया।

परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी : CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शहीद के परिवार को सम्मान निधि 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी, पत्नी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा। धामन्दा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा।

शहीद के परिजनों को CM ने दी सांत्वना

मां भारती के वीर सपूत शहीद जितेंद्र कुमार जी के धामन्दा गांव निवास पर पहुंचकर उनके पूज्य पिता जी श्री शिवनारायण वर्मा जी, माता श्रीमती धापी बाई जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता जी एवं परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button