कुन्नूर हादसे में शहीद जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव धामन्दा पहुंच गया है। बता दें सेना के विशेष विमान शहीद का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां से गांधी नगर, मुबारकपुर, खजूरी, फंदा सहित कई जगहों पर लोगों ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीहोर जिले धामन्दा गांव में शहीद जितेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा दिया।
यह धरती बोल रही जय,
ऐ रण के वीर तुम्हारी जय।जाते-जाते हर आंख कर गये नम,
भूलेंगे न कभी हम, ऐ वीर तुम्हारी जय।तुम गये नहीं, दिल में बस गये,
प्रदेश-देश के वीर, सदा तुम्हारी जय।प्रदेश और देश अपने बहादुर बेटे जितेंद्र कुमार को बारंबार प्रणाम करता है। हमें तुम पर सदैव गर्व रहेगा! pic.twitter.com/HL1Uvawbyh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी : CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शहीद के परिवार को सम्मान निधि 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी, पत्नी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा। धामन्दा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा।
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शहीद के परिवार को सम्मान निधि ₹ 1 करोड़ दिया जाएगा, पत्नी बेटी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा। धामंदा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा। https://t.co/l3IL73hqq0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021
शहीद के परिजनों को CM ने दी सांत्वना
मां भारती के वीर सपूत शहीद जितेंद्र कुमार जी के धामन्दा गांव निवास पर पहुंचकर उनके पूज्य पिता जी श्री शिवनारायण वर्मा जी, माता श्रीमती धापी बाई जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता जी एवं परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।
मां भारती के वीर सपूत शहीद जितेंद्र कुमार जी के धामंदा गांव निवास पर पहुंचकर उनके पूज्य पिता जी श्री शिवनारायण वर्मा जी, माता श्रीमती धापी बाई जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता जी एवं परिजनों से भेंटकर सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है। pic.twitter.com/0NgwB540PA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2021