इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सासंद प्रतिनिधि बन धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कंपनी के मालिक को रेप केस में फंसाने की दी धमकी; ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूले

इंदौर। अपने आप को सांसद का प्रतिनिधि बताने वाले और अपनी पत्नी से ही हनी ट्रैप करवाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक निजी कंपनी के मालिक को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रह थे। आरोपियों ने पहले ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए वसूले, लेकिन कंपनी के मालिक ने आरोपी महिला से परेशान होकर पुलिस की शरण ली।

इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में पहले आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और उसके बाद इसमें शामिल आरोपी पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले आरोपी के बारे में जब पुलिस ने जानकारी मांगी तो सांसद ने अपने लेटर हेड पर इस बात का जवाब दिया की अजय उनका प्रतिनिधि नहीं है।

महिला घर छोड़कर बिजनेसमैन के पास आ गई

फरियादी ने पुलिस को बताया की महिला 3 अक्टूबर 2022 अपना घर छोड़ बिजनेसमैन राहुल के पास रहने आ गई। महिला ने कहा कि उसे नहीं रखा तो वह उसे बलात्कार के केस में फंसा देगी। इसके बाद राहुल ने उसे रहने के लिए एक घर दिला दिया। महिला के पति अजय ने 4 अक्टूबर 2022 को लसूड़िया थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। जिसके बाद दोनों ने तलाक का आवेदन दे दिया।

इधर, महिला 1 करोड़ 10 लाख के मकान को अपने नाम करवाने को लेकर राहुल पर दबाव बनाने लगी, जिससे परेशान होकर व्यापारी ने महिला पर लसूड़िया थाने में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया। पुलिस ने 3 महीने की जांच के बाद महिला पर हनी ट्रैप का केस दर्ज किया गया। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

लसूड़िया थाना प्रभारी तारेष सोनी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी का नाम अजय राजपूत है। वह एक कार कंपनी का मैनेजर है। उसकी पत्नी ने एक बड़े कारोबारी को हनी ट्रैप में उलझाया और फिर ब्लैकमेल कर पैसा वसूल लिया। यह पैसा आरोपी अजय के खाते में ही गया था। सूत्रों के अनुसार महिला ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ रेप का प्रकरण भी दर्ज करवाया था। व्यापारी ने जेल से छूटने के बाद पूरे मामले की शिकायत की थी।

महिला और उसका पति इतने शातिर थे कि उन्होंने बचने के लिए पहले महिला की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई। फिर 10 दिन बाद कुटुम न्यायालय में तलाक का आवेदन भी लगाया यहां से तलाक भी करवा लिया था। महिला लगातार कारोबारी को प्रताड़ित कर रही थी। उसने मकान जेवर और नगदी पैसा भी लिया था। आरोपी खुद को इंदौर सांसद का प्रतिनिधि बताकर दबाव प्रभावी अवसरों पर बनता था, उससे पूछताछ जारी है। कारोबारी ने महिला खिलाफ पहले प्रकरण दर्ज करवाया था। महिला पहले से ही जेल में है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : नवलखा बस स्टैंड पर बस में लगी आग, मची अफरातफरी, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button