इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ठग ने खुद को बताया प्रधानमंत्री का दोस्त, कलेक्टर संस्था में हैं सदस्य; झांसे में लेकर की लाखों की ठगी

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आरोपी द्वारा एक व्यक्ति को अपने आप को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपी ने फरियादी को बताया कि वह एक एनजीओ संस्था चलाता है, जिसमें निवेश करने पर उन्हें 10 सालों में 16 करोड़ रुपए मिलेंगे। फरियादी द्वारा लगभग 2 लाख से अधिक रुपए एनजीओ में निवेश किए गए, लेकिन जब उसे ठगी की जानकारी लगी तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपी ने ऐसे लिया झांसे में

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग के रहने वाले फरियादी जय प्रकाश सिंह सिंगर द्वारा आरोपी संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉक्टर रविंद्र बिलैया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी रविंद्र पिल्लई द्वारा फरियादी को यह झांसा दिया कि वह प्रधानमंत्री का दोस्त है और इंदौर के कलेक्टर भी उसके मित्र है। सभी उनके एनजीओ में सहायता करते हैं और उनके एनजीओ में जल्द रुपया दुगना और उससे भी अधिक हो जाता है।

16 करोड़ मिलेंगे का दिया लालच

आरोपी ने उसे अपने झांसे में लेकर एनजीओ के नाम पर 2 लाख से अधिक निवेश करा लिया और उसे यह भी कहा कि 10 साल में 16 करोड़ हो जाएंगे। आरोपी इतना शातिर था कि उसने बच्चों की स्कॉलरशिप और मकान देने का भी फरियादी को झांसा दिया, जिसके बाद फरियाद से एक बार डेढ़ लाख और उसके बाद 80 हजार जमा करा लिए।

जब फरियादी को लंबे समय तक कोई रिटर्न नहीं मिला तो उसने पुलिस की शरण ली। पुलिस द्वारा धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मौत से पहले के आखिरी वीडियो में बताई आपबीती

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button