
उज्जैन। राजू द्रोणावत हत्याकांड के फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वह भागने के प्रयास में गिरकर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि 4 मई को शहर के व्यवस्थम फ्रीगंज के डॉक्टर मुंगी चौराहे पर दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घास मंडी चौराहा निवासी राजू द्रोणावत नामक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार था, जिनकी घेराबंदी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही थी।
आरोपी सूखे तालाब में गिरकर घायल
इस दौरान रविवार को पुलिस को खबर मिली की एक आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया इंजरिंग कॉलेज के समीप घूम रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए उसे धर दबोचा। इस दौरान वह पुलिस से बचने की कोशिश में सूखे तालाब में गिरकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
#उज्जैन : राजू द्रोणावत #हत्याकांड के फरार इनामी #आरोपी को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार। इस दौरान वह भागने के प्रयास में गिरकर #घायल हो गया : #मनीष_लोधा, थाना प्रभारी | #UjjainPolice #RajuDronavatmurder #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VqyUn0FJ7G
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 7, 2023
हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि अभी हत्याकांड का मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
(इनपुट- संदीप पांडला)