ताजा खबरराष्ट्रीय

ठाणे के बदलापुर में बच्चियों से यौन-शोषण : गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़, रेलवे स्टेशन घेरा… ट्रेनें रोकीं; पुलिस पर किया पथराव

मुंबई। ठाणे के बदलापुर में दो बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद मंगलवार को भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई। भीड़ ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ की उसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी रोकीं।

वहीं भीड़ को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। 16 अगस्त को 23 साल के आरोपी ने स्कूल के बाथरूम में बच्चियों के साथ यौन-शोषण किया था। बच्चियों के परिजनों ने एक दिन बाद मामले में FIR दर्ज करवाई।

आरोपी गिरफ्तार, जांच के लिए SIT गठित

बदलापुर के आदर्शन स्कूल में साढ़े तीन साल की दो छात्राओं के साथ सफाई का काम करने वाले एक स्टाफ ने छेड़खानी की थी। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और स्थानीय लोग ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।

इलाके की महिला इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए SIT गठित होने के साथ ही केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा गया है।

नहीं बख्शे जाएंगे दोषी: सीएम

बदलापुर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मैंने इस मामले को गंभीरता से  लिया है। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है, हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे, जहां यह घटना हुई थी। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस : चीफ जस्टिस ने किया नेशनल टास्क फोर्स का गठन, कई अहम सवाल उठाए

संबंधित खबरें...

Back to top button