एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ स्टार थलापति विजय को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तमिल फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद सुपरस्टार थलापति विजय ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया। एक्टर ने अपनी पार्टी का नाम “तमिलागा वेत्री कझगम” रखा है।
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी विजय की पार्टी
इसके साथ ही विजय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। विजय ने अपने स्टेटमेंट में कहा हम अपनी पार्टी को रजिस्टर करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है।
रजनीकांत ने भी की थी पार्टी लांच
साउथ में रजनीकांत के बाद विजय ही सबसे ज्यादा फेमस एक्टर हैं। थलापति विजय साउथ से ऐसे पहले एक्टर नहीं हैं। जिन्होंने राजनीति को चुना है। उनसे पहले रजनीकांत ने भी अपनी पार्टी “रजनी मक्कल मंद्रम” लॉन्च की थी। हालांकि यह कवायद परवान नहीं चढ़ सकी और बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेते हुए पार्टी को भंग कर दिया। तमिलनाडु में इससे पहले एमजी रामचंद्रन और जयललिता ने राजनीति में अपना नाम बनाया। एमजी रामचंद्रन एक स्क्रिप्ट राइटर थे। जो पॉलिटिक्स में आकर मुख्यमंत्री बने। जयललिता भी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं और अपनी पार्टी एआईएडीएमके को बहुमत दिलाकर सीएम बनी थीं।
थलापति का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही विजय ने अपनी नई फिल्म GOAT का ऐलान किया था। इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था।