
नई दिल्ली। थाईलैंड की एक महिला को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर जब उसके सामान की जांच की तो बैग के अंदर 43 करोड़ रुपए की 3.126 किलो कोकेन बरामद हुई।
3 किलो कोकीन बरामद
कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक, आरोपी महिला को 23 जुलाई को बैंकॉक से दिल्ली आने के बाद पकड़ा गया था। एयरपोर्ट पर महिला के सामान और उसकी तलाशी के दौरान उसके ट्रॉली बैग के अंदर रखे गए तीन क्रॉकरी सेट से 3.12 किलोग्राम मादक पदार्थ कोकीन जब्त किया गया। बरामद कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 43.13 करोड़ रुपए बताई गई है।
क्रॉकरी सेट में छिपी थी कोकीन
आरोपी महिला के बैग से तीन क्रॉकरी सेट बरामद हुए। उनमें 3.126 किलो कोकीन छिपी हुई थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस कोकीन की सप्लाई कहां पर की जानी थी।
ये भी पढ़ें- UP News : मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ATS तैनात, कांवड़ रूट की करेंगे निगरानी