राष्ट्रीय

पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका, 2 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने पुलिस पोस्ट ग्रेनेड फेंका। बता दें कि इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि घटना के बाद सुरक्षाबलों ने एरिया में सख्ती बढ़ा दी है।

आतंकियों के निशाने पर थे CRPF जवान

पुलवामा में एक बार फिर आतंकवादियों ने अपनी नापाक साजिश को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम पुलवामा में पुलिस चौकी के पास तैनात थी। इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने CRPF जवानों को अपनी साजिश का निशाना बनाने के लिए ये पूरा घटनाक्रम रचा था।

सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

जानकारी के मुताबिक, हमला पुलवामा में पोस्ट ऑफिस के पास हुआ है। जिसके बाद आतंकी फरार हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button