![](https://peoplesupdate-com.b-cdn.net/wp-content/uploads/2025/01/pannu-terrorist.jpg)
भुवनेश्वर। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी है। इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय साहू को ईमेल और वीडियो संदेश के जरिए पन्नू ने यह चेतावनी दी। इससे पहले नवंबर 2024 में भी पन्नू ने भुवनेश्वर में आयोजित डीजीपी/आईजी सम्मेलन को बाधित करने की धमकी दी थी।
प्रवासी भारतीय दिवस पर पन्नू की धमकी
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने हालिया ईमेल में चेतावनी देते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस को बाधित किया जाएगा, चाहे यह कार्यक्रम बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हो या जनता मैदान में। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत विदेश से आए व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।
इस धमकी के बाद भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तर की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पहले भी दे चुका है ऐसी धमकी
नवंबर 2024 में पन्नू ने डीजीपी/आईजी सम्मेलन के दौरान भी इसी प्रकार की धमकी दी थी। उस समय भी ईमेल अक्षय साहू को उड़िया और अंग्रेजी भाषाओं में भेजे गए थे। हालांकि, इन धमकियों के बावजूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ था।
महाकुंभ को लेकर भी मिली थी धमकी
पन्नू द्वारा महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीलीभीत में खालिस्तानी समर्थक तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद उसने ये धमकी दी है। नेपाल की ओर से भारत आने वाले नागरिकों को अब अपनी पूरी जांच करानी होगी। नागरिकता संबंधी दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है।
नेपाल सीमा की निगरानी महाकुंभ समाप्त होने तक बढ़ाई गई है। कवच कंट्रोल रूम सीमा क्षेत्र की दैनिक रिपोर्ट तैयार कर रहा है। एसएसबी, पुलिस, इंटेलीजेंस और एलआईयू को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गौरीफंटा, पलिया, संपूर्णानगर और तिकुनिया क्षेत्र में भी अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने नदियों के घाटों तक पर चौकसी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अनधिकृत गतिविधि को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें- ‘तैमूर को हम हीरो तो क्या….’, करीना-सैफ पर भड़के कुमार विश्वास, कह दी बड़ी बात
One Comment