ताजा खबरराष्ट्रीय

आंतकी-गैंगस्टर नेक्सस केस में एक्शन : 4 राज्यों में 30 जगहों पर NIA की रेड; राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में छापेमारी

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर छापा मारा है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापेमार कार्रवाई की गई है। NIA ने खालिस्तान-गैंगस्टर केस में एक्शन लिया है।

आरोपियों से पूछताछ के बाद की गई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की टीम इन राज्यों में 30 स्थानों पर तलाश अभियान चला रही है। जिसमें से पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में NIA की टीम एक व्यवसायी के आवास पर तलाशी कर रही है। NIA ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, आतंकवादी और गैंगस्टर सांठगांठ से संबंधित मामले कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ के बाद ये कार्रवाई की गई। बता दें कि मौके पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात है।

लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों की संपत्ति हुई थी कुर्क

NIA ने आगे बताया कि, 6 जनवरी को देश में आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को ध्वस्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों की चार संपत्तियों को कुर्क किया गया था। हमने पाया कि ये सभी संपत्तियां गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गईं थीं।

27 फरवरी को भी NIA ने मारा था छापा

NIA ने आतंकवादी और गैंगस्टर के सांठगांठ से संबंधित मामले में 27 फरवरी को भी एकश्न लिया था। एनआईए ने 16 ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें पंजाब के 14 और राजस्थान के दो ठिकाने शामिल थे। इसके अलावा एनआईए ने छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

NIA ने 5 मार्च को 7 राज्यों में की थी छापेमारी

बेंगलुरु की जेल में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार (5 मार्च 2024) को सात राज्यों में 17 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु शहर पुलिस ने पिछले साल जुलाई में सात पिस्तौल, चार हथगोले, एक मैगजीन सहित अन्य गोला-बारूद की जब्ती के बाद मामला दर्ज किया था। शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई, जिससे मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं।

बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में 5 लोगों को बनाया था कट्टरपंथी

लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है। नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था। जुनैद अहमद फरार है। एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में मामले को अपने हाथ में लिया था और तब जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी।

ये भी पढ़ें- जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने का मामला : NIA की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु और तमिलनाडु समेत 7 राज्यों में छापेमारी

संबंधित खबरें...

Back to top button