
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को सुरंग निर्माण स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई। इस कायरता पूर्ण आतंकी हमले की राजनीतिक और सामाजिक हलकों में कड़ी निंदा की जा रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को हमले के बाद पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा।”
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेताया
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इन दरिंदों को इससे क्या हासिल होगा? क्या वे सोचते हैं कि इस तरह के हमलों से कश्मीर पाकिस्तान बनेगा?” उन्होंने पाकिस्तान के हुक्मरानों को संदेश दिया कि अगर वे भारत से दोस्ती चाहते हैं, तो ऐसी गतिविधियों को रोकें। उन्होंने आगे कहा, “हमें इज्जत और तरक्की के साथ जीने दिया जाए। कब तक आप हमें मुसीबत में डालते रहेंगे?”
अमित शाह का सख्त बयान
हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने X पर लिखा, “गगनगीर में नागरिकों पर किया गया हमला कायरता की निशानी है। आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।” शाह ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
निर्माण स्थल पर हुआ हमला
यह हमला उस समय हुआ जब गांदरबल के गुंड इलाके में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी शाम को अपने कैंप लौट रहे थे। नेताओं ने इस हमले को कायराना करार दिया और शोक व्यक्त किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने की आलोचना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में विकास और लोगों के विश्वास को कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की हत्या, बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’ उन्होंने कहा कि आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।
वहीं खड़गे ने X पर लिखा, ‘हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए उस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक डॉक्टर और कई श्रमिक मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को रोक नहीं पाएगा।’