
तेलुगू इंडस्ट्री में डेली सोप में काम करने वाले एक्टर चंद्रकांत का निधन हो गया है। चंदू कहे जाने वाले जाने-माने तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत की अचानक मौत से इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को चंद्रकांत ने सुसाइड कर लिया है।
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था चंद्रकांत – पिता
चंद्रकांत तेलंगाना के अलकापुर में अपने घर पर मृत पाए गए हैं। पिता का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।
पत्नी के निधन के बाद गहरे शोक में था
एक्टर चंद्रकांत अपनी पत्नी पवित्रा के जाने के बाद गहरे शोक में थे। उन्होंने अपने पत्नी के लिए भावनात्मक नोट भी लिखा था जिसमें उनका दुख साफ दिख रहा था। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट भी पवित्रा के लिए ही थी।
आखिरी पोस्ट में लिखा- प्लीज वापस आ जाओ…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टर चंद्रकांत ने अपनी पत्नी पवित्रा के साथ फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा- आपके साथ आखिरी तस्वीर (रोने वाली इमोजी) मुझे अकेला छोड़ने की बात पचा नहीं पा रहा हूं, मेरी पावी अब नहीं रही (रोने और प्रार्थना करने का इमोजी) प्लीज वापस आ जाओ प्लीज। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा, पापा वापस आ जाओ ना। वापस आकर मेरे आंसू पोछ दो।