
न्यूयॉर्क। मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव (39) ने खुलासा किया है कि उनके 100 से ज्यादा बॉयोलॉजिकल बच्चे हैं। उन्होंने मैसेजिंग ऐप पर अपने 5.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक पोस्ट के जरिए यह बात शेयर की। उन्होंने लिखा, मुझे अभी-अभी बताया गया कि मेरे 100 से ज्यादा बॉयोलॉजिकल बच्चे हैं। ड्यूरोव ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई।
पावेल ने कहा कि 15 साल पहले उनका एक दोस्त उनके पास आया, जिसने बड़ी ही अजीब रिक्वेस्ट की थी। उसने कहा कि वह और उसकी पत्नी प्रजनन संबंधी समस्या के कारण बच्चे पैदा नहीं कर सकते और उन्होंने मुझे एक क्लिनिक में स्पर्म डोनेट करने को कहा, ताकि वे बच्चा पैदा कर सकें।
डॉक्टर ने कहा- आप दे सकते हैं लोगों को खुशियां
पावेल ने कहा, इस पर मैं एक आईवीएफ क्लिनिक के हेड से मिला। उसने बताया कि काफी लोग शारीरिक दिक्कतों की वजह से बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए स्पर्म डोनेशन ही एकमात्र उपाय है, लेकिन दिक्कत ये है कि अच्छी क्वालिटी के स्पर्म डोनर नहीं मिल रहे। डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं एक फिट व्यक्ति हूं। ऐसे में मैं स्पर्म डोनेट कर कई कपल को खुशियां दे सकता हूं।
अब तक 12 देशों में हुए 100 से ज्यादा बच्चे
पावेल के मुताबिक, डॉक्टर की बात सुनने के बाद मैंने कॉंट्रेक्ट पर साइन कर दिए। इसके बाद वर्ष 2024 तक मेरे दिए हुए स्पर्म से 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चे पैदा हो चुके हैं। अब मैं अपने शुक्राणु दान करना बंद कर चुका हूं, लेकिन एक क्लीनिक में मेरे दिए स्पर्म अब भी जमा हैं, जिससे कुछ और कपल भी बच्चे पैदा सकते हैं।
अपने डीएनए को ओपन-सोर्स करने की योजना बना रहे पावेल
अपने जैविक बच्चों के बारे में भविष्य की योजना बताते हुए पावेल ने कहा, मैं अपने डीएनए को ओपन-सोर्स करने की योजना बना रहा हूं। ऐसा करने से मेरे जैविक बच्चों को एक-दूसरे को ढूंढने में मदद मिलेगी। कई लोग मेरे इस दान पर सवाल कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि मैंने नि:संतानपन से जूझ रहे लोगों के जीवन में खुशियां भरने का काम किया है। ऐसा करके मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।