
हैदराबाद। सोशल मीडिया पर फेमस होने की दीवानगी में युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रील्स बनाने के लिए आजकल के युवा क्या कुछ नहीं कर रहे। कई चलती ट्रेन से कूद जाते हैं तो कोई ऊंचाई से छलांग लगा देता है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। तेलंगाना में एक 20 वर्षीय युवक ने रील बनाने के लिए कोबरा सांप को मुंह में रख लिया, जिसके परिणामस्वरूप सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई। ये डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गांव में निकला था कोबरा
यह चौंकाने वाली घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के देसीपेट गांव की है। गांव के रहने वाले शिवराज उर्फ शिवा अपने पिता गंगाराम के साथ सांपों को रेस्क्यू कराने का काम करता था। इलाके में एक कोबरा आ गया। गांववालों ने उसे पकड़ने के लिए गंगाराम को बुलाया, तभी शिवा भी वहां पहुंच गया
सांप को मुंह के सहारे लटका लेता
यह कोबरा 6 फीट का था। शिवराज ने कोबरा को अपने दोनों हांथों में पकड़ लिया, उसने सांप के साथ फोटो शूट किया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। सामने आए वीडियो में शिवराज सड़क के बीच में खड़ा नजर आ रहा है। उसने सांप को मुंह में लिया है। वह स्टाइल से सांप को मुंह के सहारे लटका लेता है। उसके बाद वह हाथ जोड़ता है, स्टाइल से अपने हाथों को बालों पर फेरता है और थंबअप्स का साइन दिखाता है। इस दौरान उसका साथी मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा है। जबकि सांप छूटने के लिए छटपटाता नजर आता है। अचानक सांप उसे काट देता है।
शिवा को जब कोबरा ने डसा था, तब उसे एहसास नहीं हुआ। बाद में शिवा बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया।