अंतर्राष्ट्रीय

America Shooting: अमेरिका के स्कूल में फायरिंग, एक स्टूडेंट समेत 2 लोगों की मौत; पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

अमेरिका में एक बार फिर स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां के मिसूरी राज्य के सेंट लुइस हाई स्कूल में फायरिंग हुई। घटना में एक महिला और एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने हमलावर को मार गिराया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस आयुक्त माइकल साक ने बताया कि, ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में सुबह 9 बजे के बाद हुई गोलीबारी के बाद छात्रों ने दरवाजे को बंद कर लिया। इस दौरान कुछ छात्र कक्षा में कोने में छिप गए, जबकि कुछ खिड़कियों से कूदने और जान बचाने की कोशिश में इमारत से बाहर भागने लगे।

सैक ने कहा कि, स्कूल की इमारत में प्रवेश करते ही अधिकारियों ने जल्द ही संदिग्ध के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इमारत की तीसरी मंजिल पर घायल हुए हमलावर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। संदिग्ध करीब 20 साल का एक युवक लग रहा था।

टेक्सास के स्कूल का खौफनाक गोलीकांड

बता दें कि गोलीबारी की यह घटना अमेरिकी स्कूलों में होने वाली दर्जनों घटनाओं में से एक है, जो मौत या घायल होने का कारण बनी। इस साल अब तक सबसे घातक घटना मई में हुई थी, जिसमें एक बंदूकधारी ने टेक्सास के उवाल्डे में 19 बच्चों और दो वयस्कों की हत्या कर दी थी। बताया गया कि स्कूल में घुसकर 18 साल के लड़के ने अंधाधुंध फायरिंग की और दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को निशाना बनाया। हमला करने वाला शूटर भी मारा गया।

ये भी पढ़ें- Texas School Shooting: अमेरिका में बच्चों का कत्लेआम, छात्र ने स्कूल में की फायरिंग; 18 बच्चों समेत 21 की मौत

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button