टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

इंस्टाग्राम का एक शानदार फीचर, नए AI टूल्स के साथ झटपट एडिट होंगे वीडियो, बदल सकेंगे कपड़े और बैकग्राउंड

इंस्टाग्राम एक नया AI फीचर लांच करने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी आसानी से अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं। ऐप के सीईओ एडम मोसेरी ने हाल ही में इसका एक टीजर अपने सोशल मीडिया के जरिए लांच किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि अपकमिंग AI फीचर कैसा होगा और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। ऐप के इस अपडेट के बाद यूजर्स को किसी अन्य स्पेशल एडिटिंग टूल्स की जरूरत नहीं होगी। इस फीचर के जरिए आप अपने कपडे बदल सकते हैं, बैकग्राउंड क्रिएटिव बना सकते हैं और कई तरह के एक्सेसरीज भी जोड़ सकते हैं। 

मेटा मूवी जेन एआई ने किया डिजाइन 

मेटा मूवी जेन एआई (Meta Movie Gen AI) के द्वारा ये फीचर किया है। यह एक ऐसा एआई मॉडल है, जिसे व्यक्ति और उनकी गतिविधियों को वास्तविक बनाए रखते हुए वीडियो को एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

मेटा का कहना है कि मूवी जेन एआई अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में तेज और अधिक प्रभावी ढंग से काम करता है। इंस्टाग्राम, जो अब तक दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, का यह नया वीडियो एडिटिंग फीचर बड़े पैमाने पर ट्रेंड में बदलाव ला सकता है।

बदल देगा वीडियो बनाने का एक्सपीरियंस 

अगर मोसेरी द्वारा बताए गए तरीके कारगर साबित होते हैं, तो यह फीचर वीडियो बनाने के तरीके में बड़ा बदलाव ला सकता है। यह उन क्रिकेटर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है, जो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखने के बजाय सीधे अपने आइडिया पर काम करना चाहते हैं।

इंडस्ट्री में कई अन्य सॉफ्टवेयर मौजूद 

मेटा एआई वीडियो एडिटिंग की सुविधा देने वाला अकेला प्लेयर नहीं है। इस क्षेत्र में कई अन्य ब्रांड भी सक्रिय हैं। एडोबी (Adobe) का Firefly Video टूल पहले से ही क्रिएटर्स को टेक्स्ट कमांड के जरिए वीडियो एडिट करने में सहायता प्रदान करता है। इसके साथ, OpenAI का Sora में भी इस तरह के कई फीचर मौजूद है। 

कुछ लोगों ने आलोचना भी की है 

मोसेरी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए, जिनमें से कुछ लोगों ने इस फीचर्स की आलोचना भी की है। लोगों का कहना है कि यह फेक न्यूज को बढ़ावा दे सकता है, जिससे कई लोग भ्रमित भी हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- हमीदिया रोड की प्लानिंग पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग, PWD चीफ इंजीनियर से पूछे कई सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button