अन्यताजा खबरस्वास्थ्य

ये है टेक्नोलॉजी की ताकत… आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देगा पैंक्रियाज के कैंसर का अलर्ट, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की स्टडी से अब मिलेगा जीवनदान

हेल्थ डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस याने एआई के जरिए अब मेडिकल फील्ड में नई क्रांति होने जा रही है। अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की नई रिपोर्ट के अनुसार अब एआई के जरिए पैंक्रियाज याने अग्नाश्य के कैंसर की समय से पहले ही चेतावनी मिल जाएगी। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने ये सफलता हासिल की है। इस रिसर्च के नतीजों से ये साफ हो गया है कि अब एआई के जरिए तीन साल पहले ही पैंक्रियाज के कैंसर के बारे में अलर्ट मिल जाएगा जिससे इस रोग का निदान हो सकेगा।

खतरनाक होता है कैंसर का ये प्रकार

पैंक्रियाज याने अग्नाश्य का कैंसर, अन्य कैंसर की तुलना में दुर्लभ होता है, इसके बावजूद यह अमेरिका में कैंसर से होने वाली मौतों का तीसरा सबसे प्रमुख कारण है। इस कैंसर के घातक होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसका पता काफी देरी से चलता है और तब तक कई बार काफी देर हो जाती है।

90 लाख लोगों पर हुई रिसर्च

इस रिसर्च के तहत शोधकर्ताओं ने एआई एल्गोरिदम का दो अलग-अलग डेटा सेटर्स पर उपयोग में लिया। इसके तहत डेनमार्क और संयुक्त राज्य अमेरिका के 9 मिलियन लोगों के हेल्थ रिकार्ड को परखा गया। इसके लिए एआई उपकरणों का उपयोग किया गया। डेटा के आधार पर, एआई के द्वारा विकसित मॉडल यह भविष्यवाणी करने में सक्षम था कि भविष्य में कौन से रोगियों को अग्नाशयी कैंसर विकसित होने की संभावना है? दिलचस्प बात यह है कि एआई के जरिए उन रोगियों को भी पैंक्रियाज कैंसर होने की सटीक भविष्यवाणी की गई जिनके लक्षण अग्न्याशय से सीधे संबंधित नहीं थे।

ये भी पढ़ें- बॉट्स की सायबर वर्ल्ड में बढ़ती ताकत, इंटरनेट का 47% ट्रैफिक इसी की वजह से

संबंधित खबरें...

Back to top button