
बॉलीवुड के डिस्को डांसर यानी मिथुन चक्रवर्ती की इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिस वजह से फैंस परेशान हो गए हैं। दरअसल, इस तस्वीर में मिथुन दादा हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देख अभिनेता के हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़नी शुरू हो गई हैं।
क्या हुआ मिथुन दादा को?
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कहा कि, अभिनेता किडनी में स्टोन से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए हैं। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
पूर्व सांसद ने शेयर की फोटो
मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद अब उनके लाखों प्रशंसक ने राहत की सांस ली है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनुपम हजरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉलीवुड के डिस्को डांसर की तस्वीरें साझा कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की है।
ये भी पढ़ें- Junglee Pictures ने अपनी नई फ्रेंचाइजी का किया ऐलान, हाइपरथिमेसिया पर गजब की थ्रिलर है ‘क्लिक शंकर’
वर्कफ्रंट
मिथुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था। कलर्स के शो हुनरबाज में देखा गया था। मिथुन चक्रवर्ती इस शो के जज थे और पूरी जर्नी के दौरान उन्होंने अपने खास अंदाज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
ये भी पढ़ें- जल्द रिलीज होने वाली है Irrfan Khan की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’, जानिए क्यों हुई देरी