क्रिकेटखेलताजा खबर

फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 बना टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर, BYJU’S की छुट्टी; 358 करोड़ में हुई 3 साल की डील

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर का एलान कर दिया है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब BYJU’s की जगह फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी ‘DREAM-11’ का लोगो नजर आएगा। अगले तीन सालों के लिए भारतीय टीम का लीड स्पॉन्सर ‘DREAM-11’ होगा।

टीम इंडिया ने कितने में खरीदे राइट्स

ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की जर्सी के मुख्य स्पॉन्सरशिप राइट्स 358 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में टीम इंडिया का पहला मैच होगा। ड्रीम इलेवन, Byjus को रिप्लेस करेगा। BYJU’s का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद खत्म हो गया था। BCCI ने शुक्रवार देर रात ड्रीम-11 के साथ पार्टनरशिप के बारे में ऐलान किया।

ड्रीम 11 का लोगो अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होने वाली टीम इंडिया की जर्सी पर देखा जाएगा। जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अवध‍ि में टीम इंडिया का पहला टेस्ट सीरीज का असाइनमेंट है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद स‍िराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023 Schedule : विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, 15 अक्टूबर को भारत-पाक का महामुकाबला; देखें पूरा शेड्यूल

संबंधित खबरें...

Back to top button