भोपालमध्य प्रदेश

आयकर का पोर्टल फिर बना सिर दर्द, ITR के लिए करदाता परेशान; रिटर्न की अंतिम तारीख नजदीक आने से बढ़ा ट्रैफिक

राजीव सोनी, भोपाल। आयकर विभाग का नया पोर्टल इस साल (2022-23) भी देश भर के करोड़ों करदाताओं को रिटर्न भरने के नाम पर सिर दर्द बन रहा है। नए सॉफ्टवेयर के साथ विकसित इस पोर्टल पर आईटीआर फाइल करने में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से उसके क्रैश होने का खतरा भी बढ़ गया।

जुर्माने का सता रहा भय

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में करीब 20 लाख से अधिक करदाता आईटीआर जमा करते हैं। उन्हें जुर्माने का भय सता रहा है। मप्र में विभागीय अफसरों को इस संबंध में करदाताओं से फीडबैक मिल रहा है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी इस समस्या से परेशान हैं। देश भर में नॉन ऑडिट श्रेणी के करीब 4-5 करोड़ करदाता हैं, लेकिन अब तक उनमें से एक चौथाई का ही आयकर विवरण दाखिल हो पाया है।

ई-पोर्टल पर आईटीआर फाइल करने में समय ज्यादा लग रहा है। दरअसल, दिसंबर तक पिछले साल के आईटीआर जमा हुए। इसलिए इस वित्त वर्ष के लिए करदाता देर से प्रेरित हुए। तभी पोर्टल पर एकदम से ट्रैफिक बढ़ा है।
– मिलिंद शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button