
हेमंत नागले, इंदौर। जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि दवा बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर टैंकर डिपो से ना होते हुए कहीं और से आ रहे हैं। इसके बाद खाद्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप पर जाकर कार्रवाई की गई। टीम ने पेट्रोल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
वहीं अधिकारियों का कहना था कि सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिला परिषद द्वारा यदि सैंपल फेल हुए तो आज ही कार्रवाई की जाएगी।

सैंपल फेल होने पर होगी कार्रवाई
इधर, पेट्रोल पंप मालिक का कहना था कि जिला प्रशासन को जिस भी व्यक्ति ने सूचना दी है वह गलत है। टीम को इसके लिए सभी संबंधित दस्तावेज दे दिए गए हैं। वहीं विभाग द्वारा जो सैंपल लिए गए हैं, उसमें यदि कोई त्रुटि पाई जाएंगी तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा।
#इंदौर : दवा बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर जिला प्रशासन और #खाद्य_विभाग ने दी दबिश, पेट्रोल डालने से पहले जब्त किया टैंकर, पेट्रोल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, देखें #Video @foodsuppliesmp @IndoreCollector #Petrol @BPCLimited #BharatPetrolium #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PTdAWVnEIF
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 14, 2023
ये भी पढ़ें: PM मोदी 27 जून को आएंगे MP : दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, देशभर के 10 लाख बूथों को करेंगे संबोधित