इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : खरगोन में पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, दो की मौत; 7 बच्चों समेत 22 घायल, CM ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद वहां देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान बम की तरह टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयावह था कि एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 7 बच्चों समेत 22 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ है। टैंकर झिरनिया जा रहा था। तभी अचानक टर्न पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद तेज धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

कलेक्टर-एसपी अस्पताल पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर लोगों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

डीजल-पेट्रोल लूटने पहुंचे थे ग्रामीण

टैंकर पलटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।  बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण अपने घरों से डीजल-पेट्रोल भरने के लिए बर्तन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया, जिससे लोग घायल हो गए।

घटना को लेकर BPCL के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीम खंडवा से रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वह पूरे मामले की जांच करेंगे।

सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया

इंदौर से खरगौन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजन गांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना को लेकर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हादसे में हुई मौत और कई भाई-बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

सीएम ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि इस दुर्घटना में घायल हुए भाई-बहनों के इलाज की प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। मैं सतत संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर के संपर्क में हूं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button