ताजा खबरराष्ट्रीय

75 KM की स्पीड… मालगाड़ी से टक्कर, 19 घायल, तमिलनाडु में बागमती एक्सप्रेस डिरेल, मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में कैसे गई ट्रेन

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई से 41 किमी दूर कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां 75 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई। जिससे 12 से 13 कोच डिरेल हुए, जबकि एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।

कैसे हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तमिलनाडु में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बागमती एक्सप्रेस मेन लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में चली गई। इसी लूप लाइन पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी। ऐसे में बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई।  हादसे में कई यात्री घायल हो गए और 12 से 13 कोच डिरेल हो गए। वहीं एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई। रेलवे ने हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।

मेन लाइन की जगह लूपलाइन में कैसे गई ट्रेन

दक्षिणी रेलवे ने बताया कि, LHB कोच वाली ट्रेन नंबर 12578 मैसुरु डिब्रूगढ़ दरभंगा एक्सप्रेस को पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद रात करीब 8.27 बजे मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। लेकिन कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा। इसके बाद ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई और वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने की घायलों से मुलाकात

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की। घाटलों का चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘नमकीन’ में कोकीन…! 7600 करोड़ के ड्रग्स मामले में ED का एक्शन, 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button