
कुड्डालोर। तमिलनाडु में कुड्डलोर जिले के चिदंबरम में सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और लॉरी की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। वहीं लॉरी चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुड्डालोर जिले के चिदंबरम के पास गुरुवार को हुआ। कार में सवार 5 लोग चेन्नई से मयिलादुथुराई जा रहे थे। जब कार पी मुतलुर पुल पर पहुंची, उसी दौरान सामने से आ रही एक लॉरी ने कंट्रोल खो दिया और कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि, केस दर्ज कर लिया है और मौके से फरार हुए लॉरी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है
चेन्नई से वापस आ रहे थे कार सवार
मयिलादुथुराई इलाके में रहने वाले मुहम्मद अनवर (56) अपने परिवार के साथ चेन्नई से वापस आ रहे थे। वो अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद फैमिली के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे। कार उनके रिश्तेदार यासर अराफात चला रहे थे। हादसे में मोहम्मद अनवर, यासिर अराफात, हाजिरा बेगम, हरफतनिशा और तीन साल के बच्चे अबनान की मौत हो गई।