ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री सेंथिल बालाजी को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त, ईडी ने किया था गिरफ्तार

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गुरुवार को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया। राज भवन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि सेंथिल बालाजी ‘नौकरी के बदले में नकदी लेने और मनी लॉन्ड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।’ अभी वह एक आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

राज्यपाल ने सीएम से नहीं की चर्चा

राजभवन से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, इन परिस्थितियों के तहत राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। सेंथिल को 14 जून को ED ने गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने सेंथिल को बर्खास्त करने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी राय-मशविरा नहीं किया।

मंत्री सेंथिल को ईडी ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को सेंथिल बालाजी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में जांच के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

12 जुलाई तक बढ़ाई थी न्यायिक हिरासत

बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद सेंथिल बालाजी को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी बाईपास सर्जरी की गई। चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी थी। मंत्री अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश हुए।

ये भी पढ़ें: ED का छापा पड़ा तो रो पड़े तमिलनाडु के बिजली मंत्री, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती; DMK ने लगाए टॉर्चर के आरोप

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button