ताजा खबरराष्ट्रीय

ED का छापा पड़ा तो रो पड़े तमिलनाडु के बिजली मंत्री, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती; DMK ने लगाए टॉर्चर के आरोप

चेन्नई। तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी और उनके करीबियों के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की। चेन्नई में सेंथिल के घर पर देर रात तक चली तलाशी के बाद ईडी ने उन्हें बुधवार तड़के पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। ईडी के अधिकारियों को देखते ही बिजली मंत्री सेंथिल की तबीयत बिगड़ गई और ED अधिकारियों के सामने ही वे जोर-जो से रोने लगे।

सेंथिल ने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

DMK ने लगाए टॉर्चर के आरोप

इधर, DMK नेता एवं राज्य के मंत्री पीके सेकर बाबू ने सेंथिल बालाजी के हालात को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि विद्युत मंत्री को अभी आईसीयू में रखा गया है। वह बेहोशी की हालत में हैं और अपना नाम पुकारे जाने पर भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। उनके कान के पास सूजन है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी ईसीजी में भी काफी उतार-चढ़ाव हैं। बाबू ने आरोप लगाया कि बालाजी को टॉर्चर किया गया है।

DMK के मंत्रियों ने ईडी से मांगा जवाब

अस्पताल पहुंचे राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने बालाजी के घर पर घंटों तक ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए। उन्होंने सेंथिल की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि सेंथिल बालाजी को बेवजह निशाना बनाते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। ईडी उनसे बीते 24 घंटे से लगातार पूछताछ कर रहा है। यह पूरी तरह से मानवाधिकार के खिलाफ है, उनको और लोगों को ईडी और अदालत को जवाब देना ही होगा।

कोर्ट ने दी थी जांच की अनुमति

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल पहुंचे। इस बीच केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया। ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। कैश फॉर जॉब्स स्कैम केस को लेकर पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस और ED को उनके खिलाफ जांच करने की अनुमति दी थी। ED के अधिकारी ने बताया कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मंत्री के घर की तलाशी ली गई। पिछले महीने ही आयकर विभाग (IT) ने सेंथिल के करीबियों के घर में छापेमारी की थी।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने घर पर बुलाई बैठक

वहीं तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिए जाने के बाद DMK एक्टिव हो गई है। पार्टी ने उनकी गिरफ्तार को असंवैधानिक बताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने घर पर राज्य के मंत्रियों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, स्टालिन अपनी कानून टीम के साथ भी बैठक करेंगे।

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button