जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने 72 लाख किसानों को जारी की सम्मान निधि, व्यंकटेश लोक का किया लोकार्पण

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय ‘कृषक सम्मेलन’ में 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के 1 हजार 560 करोड़ का सिंगल क्लिक से भुगतान किया। CM ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 30 लाख दावों में 1 हजार 58 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले।

हितग्राहियों को पट्टों का वितरण

सीएम ने 4 लाख 30 हजार परिवारों को पट्टों का वितरण भी किया। इसके तहत मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना (ग्रामीण) के 75 हजार, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के 5 हजार 711 और स्वामित्व योजना के 3 लाख 50 हजार पट्टे हितग्राहियों को दिए गए। उन्होंने 1 हजार 117 करोड़ 58 लाख की लागत के 127 विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत 959 करोड़ 37 लाख रुपए के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया तथा 157 करोड़ 84 लाख से अधिक  लागत के 87 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का अनावरण

सीएम शिवराज ने व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का अनावरण भी किया। सतना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत  नगर के प्रसिद्ध व्यंकेटेश मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य के तहत व्यंकेटेश लोक का निर्माण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने 157 करोड़ 84 लाख से अधिक की लागत से हुए विकास कार्यों के अंतर्गत 61 करोड़ 26 लाख की लागत से सतना में नेक्टर झील, व्यंकेटेश मंदिर, संतोषी माता तालाब के पुनर्विकास और 50 करोड़ की लागत से बने दो संजीवनी क्लिनिक, चित्रकूट में 10 करोड़ की लागत से बने आईटीआई छात्रावास व आवासों का लोकार्पण भी किया।

ट्रांसफॉर्मर की योजना फिर से शुरू

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि  किसानों की सुविधा के लिए अनुदान पर ट्रांसफॉर्मर की योजना फिर आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज की व्यवस्था की गई। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी और डिफाल्टर किसानों को सहकारिता की व्यवस्था से खाद उपलब्ध कराया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने किसानो को फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि और फसल बीमा का पैसा दिलवाया जाएगा। इस सम्मेलन में सतना के सीमावर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया से भी किसान शामिल हुए जबकि अन्य जिलों के कृषक वर्चुअली जुड़े।

तीन-तीन फसलें ले रहे किसान

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसान कल्याण की गतिविधियां लगातार जारी हैं। प्रतिमाह किसानों को एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत व्यवस्था की गई है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत भी किसान परिवारों को राशि प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसान की आय दोगुनी करने में हम सफल रहे हैं। किसान अब तीन-तीन फसलें ले रहा है, इन फसलों की खरीद की व्यवस्था भी की गई है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button