ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु के अस्पताल में लगी आग : 6 लोगों की मौत, 20 घायल; अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे सभी

चेन्‍नई। तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लग गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे। वहीं कई लोग घायल हो गए। अस्पताल में आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लिफ्ट में बेहोश मिले सभी

पुलिस के मुताबिक घटना रात 9 बजे की है। त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। घटना के दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज थे। उन्हें आनन-फानन में उन्हें वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहीं लिफ्ट में मिले सभी 6 लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे पर कलेक्टर का आया बयान

हादसे पर डिंडीगुल की जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने हादसे को लेकर बताया कि, करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में आग लगी थी। मरीजों को बचाकर पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की स्पष्ट जानकारी डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही जारी की जाएगी। वहीं डिंडीगुल के DM एमएन पूंगोडी ने कहा- फायर ब्रिगेड, राजस्व और पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था। लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button