ताजा खबरराष्ट्रीय

Baba Siddique : ‘धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’, पिता की हत्या को लेकर एक्स पर जीशान सिद्दीकी का पोस्ट

मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर उनके बेटे जीशान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, “बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को। इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि जो छिपा है, जरूरी नहीं कि वह सो रहा हो। जो सामने दिख रहा है, जरूरी नहीं कि वह बोलता हो।

मुझे और मेरे परिवार को न्याय चाहिए – जीशान

इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने कहा एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि मेरे पिता ने गरीब-निर्दोष लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। निश्चित रूप से उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

हत्या के 28 घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली। लॉरेंस गैंग को टैग करते हुए शुबू लोनकर महाराष्ट्र नाम से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है- “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।”

पोस्ट में आगे लिखा है- किया, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू।”

संबंधित खबरें...

Back to top button