
आंतरिक समस्याओं से जूझ रहे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं अब अफगानिस्तान के कार्यकारी रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, तालिबान सरकार पड़ोसी देशों के हमले बर्दाश्त नहीं करेगी।
अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 अप्रैल को पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों में एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिसके बाद डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना ने भी फायरिंग की थी। तालिबान ने इसका जवाब दिया था। लेकिन पाकिस्तान ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था।
किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…
अफगानिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर मुल्ला मोहम्मद याकूब ने कहा कि, पाकिस्तान के हवाई हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा। पड़ोसियों के हमले को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने पिछले हमले को राष्ट्रीय हित के चलते बर्दाश्त कर लिया था, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा।
याकूब के बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
याकूब के बयान पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान भाई की तरह हैं। दोनों देशों की सरकारें और लोग आतंकवाद को गंभीर खतरा मानते हैं और लंबे समय से इस संकट से जूझ रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि दोनों ही देश बातचीत से विवाद सुलझाएं। हम इसके लिए सहयोग करने को तैयार हैं।
इस वजह से सीमा पर हालात रहते हैं तनावपूर्ण
तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते हुए हमलों के विरोध में पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया था। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ब्रिटिश काल से ही 2,600 किलोमीटर (1,615 मील) की सीमा पर कई गतिरोध हैं। पाकिस्तान दोनों देशों के बीच मौजूद डूरंड लाइन को ही असली सीमा रेखा मानता है, लेकिन अफगानिस्तान की किसी भी हुकूमत ने अब तक डूरंड लाइन को मान्यता नहीं दी है। इसी को लेकर तालिबान और पाकिस्तान के बीच कई बार गतिरोध हो चुका है और सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं।