अंतर्राष्ट्रीय

तालिबान कैबिनेट का गठन, मोहम्मद हसन PM और अब्दुल गनी बरादर बने डिप्टी पीएम

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे के तीन सप्ताह के बाद आखिरकार तालिबान ने अपनी कैबिनेट की घोषणा कर दी। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के नए नाम की भी घोषणा की जो – इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान होगा।
प्रधानमंत्री बने अखुंद तालिबान के पिछले शासन के अंतिम वर्षों में अंतरिम प्रधानमंत्री थे। इसके साथ ही अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुल सलाम को उप-प्रधानमंत्री बनाया गया है।
अमेरिका के घुर विरोधी हक्कानी नेटवर्क से सिराज हक्कानी को आंतरिक मामलों का मंत्री (गृह मंत्री) बनाया गया है। उन्हें तालिबान का उपनेता भी बनाया गया है।

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि यह सिर्फ कार्यकारी सरकार है और आगे पूरी सरकार के गठन पर काम होगा। तब तक मुल्ला हबीबुल्लाह अखुंदजादा मंत्रिमंडल के संरक्षक होंगे। जबीउल्लाह ने आगे कहा कि हम देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों को इस कैबिनेट में शामिल करने की कोशिश करेंगे। अमिर खान मुत्तकी को अपना विदेश मंत्री बनाया है।वे दोहा में तालिबान की मध्यस्थता कर चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button