यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया एयरबेस पर किया ड्रोन हमला, तीन हेलिकॉप्टर समेत एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
यूक्रेन ने शनिवार की सुबह रूस के कब्जे वाले क्रीमिया स्थित किरोव्स्के एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेनी मीडिया कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, इस हमले में रूस के तीन अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर Mi-8, Mi-26 और Mi-28 को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। साथ ही, रूस का प्रमुख पैंटसिर-S1 एयर डिफेंस सिस्टम भी इस हमले में तबाह हो गया।
Wasif Khan
28 Jun 2025

