एड गुरु पीयूष पांडे का निधन : 'अबकी बार मोदी सरकार' का लिखा था नारा, 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे कई सफल विज्ञापन कैंपेन से जुड़े थे
मशहूर विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे, जिन्होंने 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे लोकप्रिय नारे लिखे और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे यादगार विज्ञापन अभियानों से जुड़े रहे, का निधन हो गया है। विज्ञापन जगत के इस दिग्गज के जीवन और योगदान के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Manisha Dhanwani
24 Oct 2025

