क्या महामारी का खतरा है? चीन में चमगादड़ों से मिले 20 नए वायरस, दो वायरस निपाह और हेंड्रा जैसे घातक, वैज्ञानिकों की चेतावनी
चीन के वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी में चमगादड़ों की किडनी में 20 नए वायरस की खोज की है, जिनमें से दो वायरस निपाह और हेंड्रा की तरह बेहद जानलेवा और घातक हैं। ये वायरस इंसानों और जानवरों में दिमाग में सूजन और सांस की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। पीएलओएस पैथोजेन्स जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के बाद वैज्ञानिक समुदाय में चिंता बढ़ गई है।
Mithilesh Yadav
26 Jun 2025

