मुरैना : गांव में मगरमच्छ घुसने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने चंबल नदी में छोड़ा
मुरैना जिले में लगातार हो रही बारिश और चंबल नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते जलीय जीवों का गांवों की ओर रुख बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चुसलाई और सुखध्यान का पुरा गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर वयस्क मगरमच्छों की एंट्री से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
Mithilesh Yadav
29 Jun 2025


