मैक्सिको में त्योहार बना मौत का मेला : डांस कर रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत; कई घायल, गैंगवार की आशंका
मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य के इरापुआतो शहर में मंगलवार रात उस वक्त मातम पसर गया, जब सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में चल रहे जश्न के बीच अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए।
Manisha Dhanwani
26 Jun 2025


