सावन खत्म होते ही बिहार में एक दिन में 130 करोड़ का मटन-चिकन बिका, कीमतों में हुई बढ़ोतरी
सावन के बाद बिहार में मांसाहारियों ने जमकर स्वाद लिया: एक ही दिन में 130 करोड़ रुपये का मटन-चिकन बिका। कीमतों में उछाल के बावजूद लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी की, जानिए क्या रहे कारण और आगे क्या है बाज़ार का रुख।
Wasif Khan
13 Aug 2025