हिमाचल प्रदेश : बादल फटने से कुल्लू की सैंज घाटी में बाढ़ का कहर, कई वाहन बहे, मकानों में घुसा पानी, पार्वती नदी उफान पर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। सीऊंड गांव के जीवा नाले में अचानक आई बाढ़ से पांच गाड़ियां बह गईं और सड़कें, हाइड्रो प्रोजेक्ट शेड सहित कई ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोग दहशत में आ गए और मकान खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे।
Mithilesh Yadav
25 Jun 2025

