डोनाल्ड ट्रंप की नई फेड चेयर शॉर्टलिस्ट में केविन हैसेट, पूर्व गवर्नर केविन वार्श और मौजूदा गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर के नाम
डोनाल्ड ट्रंप फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन के लिए संभावित उम्मीदवारों पर विचार कर रहे हैं। इस दौड़ में केविन हैसेट, पूर्व गवर्नर केविन वार्श और मौजूदा गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर के नाम शामिल हैं, जिनसे नीतिगत बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।
Aniruddh Singh
6 Sep 2025

