फाइनेंस फ्रॉड का मास्टरमाइंड ,तीसरी बार भी जमानत न मिलने के बाद हुआ गिरफ्तार,
इंदौर- बैंकों को चूना लगाकर करोड़ों की ठगी करने वाला ‘फाइनेंशियल ठग’ नवनीत गर्ग आखिरकार कानून के शिकंजे में फंस ही गया। महू पुलिस ने गुरुवार सुबह इंदौर के नौलखा इलाके में स्थित पुखराज कॉरपोरेट ऑफिस पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया, जब वह अपने ऑफिस में आराम कर रहा था। यह वही नवनीत है जिसकी तीसरी अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
Hemant Nagle
27 Jun 2025


