इजराइल-ईरान वार के बीच हैकर्स ने उड़ाए 780 करोड़ रुपए के क्रिप्टोकरेंसी, फिर गंवा दी पूरी रकम, जानिए आखिर कैसे
इजराइल और ईरान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति अब साइबर दुनिया में भी अपना असर दिखा रही है। हाल ही में एक कथित इजराइल समर्थक हैकिंग ग्रुप गोंजेशके दरांडे ने दावा किया कि उन्होंने ईरान के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज नोबिटेक्स को हैक कर करीब 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 780 करोड़ रुपए) की क्रिप्टोकरेंसी उड़ा ली।
Wasif Khan
21 Jun 2025

