बिग बॉस हॉउस में दिखा भाईचारा, गाना गाते हुए अंदर आए अरमान, भाई को गले लगाकर रो पड़े अमाल
बिग बॉस के घर में दिखा भाईचारा, जब अरमान गाना गाते हुए अंदर आए। अपने भाई अमाल को गले लगाते हुए दोनों भावुक हो गए, जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह मधुर पल घर के समीकरणों को बदल पाएगा।
Garima Vishwakarma
20 Nov 2025

