मिडिल ईस्ट में हालात सुधरते ही एयर इंडिया ने फिर शुरू की उड़ानें, यूरोप की उड़ानों को भी किया बहाल
मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल के बीच चले भीषण संघर्ष के कारण बीते कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर गंभीर असर पड़ा था। कतर, बहरीन जैसे खाड़ी देशों ने संभावित हमलों की आशंका के चलते अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिससे कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या उन्हें लंबा रूट लेकर उड़ान भरनी पड़ी।
Wasif Khan
24 Jun 2025

