अब ट्रेन से भी मिसाइल दाग सकेगा भारत : पहली बार रेल लॉन्चर से हुआ अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 KM की है रेंज
भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है - अब ट्रेन से भी मिसाइल दागी जा सकेगी! अग्नि-प्राइम मिसाइल का रेल लॉन्चर से सफल परीक्षण किया गया है, जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है, और यह भारत की सैन्य क्षमता को अभूतपूर्व रूप से बढ़ाएगा।
Manisha Dhanwani
25 Sep 2025

