
कर्नाटक में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत एक सभा कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने राकेश टिकैत और और युद्धवीर सिंह के मुंह पर काली स्याही फेंक दी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद किसान नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे।
टिकैत ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत और और युद्धवीर सिंह कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े वीडियो को लेकर सफाई दे रहे थे। बता दें कि ये स्टिंग ऑपरेशन एक चैनल ने किया था, जिसमें कोडिहल्ली पैसों की मांग करते नजर आ रहे थे। टिकैत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हैं कि यहां स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी। ये सब सरकार की मिलीभगत से हुआ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान राकेश टिकैत और और युद्धवीर सिंह पर काली स्याही फेंकी गई। टिकैत के मुताबिक स्याही फेंकने और हंगामा करने वाले किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे।
किसान सभा के अध्यक्ष अवनीश पवार ने कहा- जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, किसान यूनियन के महासचिव सावित मलिक ने कहा कि किसानों पर तो लाठीचार्ज तक हुआ है, हम स्याही से डरने वाले नहीं हैं।
बेंगलुरु: किसान नेता राकेश टिकैत पर एक किसान द्वारा स्याही फेंके जाने का वीडियो : सोर्स- ANI #BreakingNews #RakeshTikait #PeoplesUpdate #Banglorenews pic.twitter.com/m140B5j32P
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) May 30, 2022