
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम समाज के एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुस्लिम संगठन ने पूरे मामले को लेकर आपत्ति जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। इसके साथ ही वीडियो के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिंदू संगठन ने लगाया ये आरोप
इस मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक द्वारा मॉब लिंचिंग की जा रही थी। खंडवा पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। वीडियो 3 जनवरी का बताया जा रहा है। वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवक किसी हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई की गई।
मुस्लिम समाज में दिखा आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठन के लोगों में भी आक्रोश देखा गया। उन्होंने खंडवा एसपी को ज्ञापन देते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।
#खंडवा में #मॉब_लिंचिंग का मामला सामने आया। युवक को पीटने का #वीडियो_सोशल_मीडिया पर हो रहा #वायरल। #पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ #FIR दर्ज की।@khandwapolice @MPPoliceOnline #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eliUoBGAaO
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 18, 2023
खंडवा शहर काजी ने कही ये बड़ी बात
घटना की जानकारी मिलने के बाद खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित युवक एक कॉलेज का छात्र है। जो कि शहर के एसएन कॉलेज में पढ़ाई करता है और यदि उसने किसी प्रकार की घटना की थी तो उसे मारने की जगह इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होनी चाहिए थी। लेकिन, किसी भी संगठन द्वारा इस तरह की मारपीट करना गलत बात है। वहीं, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मॉब लिंचिंग का आरोप लगाया गया तो इसकी भी जांच करनी चाहिए।
खंडवा एसपी ने क्या कहा ?
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक कॉलेज के पास युवक द्वारा छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। एक मुस्लिम युवक की हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस की मानें तो इस प्रकार पीटते हुए किसी का वीडियो वायरल करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होगा।