
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मनगवां थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 जरहा स्कूल के पास डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन वाहन आपस में टकराए
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी में तीन वाहन आपस में टकरा गए। जानकारी के मुताबिक, एक कार रीवा की ओर से आ रही थी। तभी पीछे से भारी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद तीन अन्य वाहन ट्रक में जा टकराए। बता दें कि कार में सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीधी-शहडोल मार्ग पर लगा जाम
छुहिया घाटी में तीन वाहनों के आपस में टकराने के बाद सीधी-शहडोल मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। इसके साथ ही दोनों तरफ से लंबी लाइन लग गई है। बता दें कि यातायात बहाल कराने के लिए गोविंदगढ़ थाने का पूरा स्टाफ लगा हुआ है। फिर भी बुरी तरह से लगा जाम खुल नहीं रहा है। पुलिस कोशिश कर रही है कि पहले एक लाइन को खोला जाए। जिससे रेस्क्यू टीम आसानी से आ जा सके।
ये भी पढ़ें- MP के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू ने लगाई फांसी, ये है वजह