ताजा खबरराष्ट्रीय

मैं दुविधा में हूं कि वायनाड का सांसद रहूं या रायबरेली का

राहुल गांधी ने जनता के सामने रखा प्रश्न, कहा- दोनों लोकसभा सीटों के वोटर रहने चाहिए खुश

मलप्पुरम (केरल)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह इस दुविधा में हैं कि उन्हें वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीट में से कौन सी सीट छोड़नी चाहिए। गांधी ने 2024 के आम चुनाव में इन दोनों सीट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे, दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लोग उससे खुश होंगे। उन्होंने लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चुनने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया। राहुल ने कहा, मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मैं उम्मीद करता हूं वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे।

मोदी पर कमेंट किया

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भगवान से कोई निर्देश नहीं मिलता कि क्या करना है, जैसा कि प्रधानमंत्री अपने बारे में दावा करते हैं। राहुल ने कहा कि भगवान ने प्रधानमंत्री को देश के प्रमुख हवाईअड्डों और बिजली संयंत्रों को अडाणी को सौंपने का निर्देश दिया है। फिर भगवान उन्हें (मोदी को) रक्षा क्षेत्र में उद्योगपति की मदद करने के लिए अग्निवीर योजना लाने का निर्देश देते हैं। गांधी ने कहा, दुर्भाग्यवश, मेरे पास यह सुविधा नहीं है, क्योंकि मैं एक इंसान हूं।

प्रियंका हमारा ध्यान रखें

वायनाड। राहुल के वायनाड संसदीय सीट छोड़ने की अटकलों के बीच स्थानीय लोगों ने एक अपील की है। इसमें उन्होंने राहुल से कहा कि आप हमें छोड़कर मत जाइए और अगर जाना भी पड़े तो प्रियंका गांधी हमारा ख्याल रखें। उनका इशारा प्रियंका को वायनाड से चुनाव लड़ाने का है। वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। साथ ही ये अपील की कि राहुलजी, प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए, अगर जाना पड़े तो अपनी बहन प्रियंका गांधी से कहें कि वह हमारा ध्यान रखें।

संबंधित खबरें...

Back to top button