
भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। 32 ओवर तक WI ने 7 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं। भारत के लिए दीपक हुड्डा को डेब्यू का मौका मिला है।
चहल के 100 विकेट पूरे
पारी के 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। पहले उन्होंने निकोलस पूरन (18) को DRS पर LBW आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने कप्तान कीरोन पोलार्ड को खाता खोले बगैर ही पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ चहल ने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। युजवेंद्र चहल वनडे में 100 विकेट लेने वाले 23वें भारतीय खिलाड़ी बने।
दीपक हुड्डा भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 243वें खिलाड़ी बने। वहीं कीरोन पोलार्ड 15वीं बार वनडे में शून्य पर आउट हुए।
मैच की शुरूआत किसने की
वेस्टइंडीज की तरफ से शे होप और ब्रैंडन किंग ने पारी की शुरुआत की है जबकि भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने नई गेंद संभाली है।
काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे खिलाड़ी
वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। इसके जरिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लता मंगरेशकर के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा।
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की गायिकी सुन पं. नेहरू की आंखों से छलक गए थे आंसू, बनाया विश्व रिकॉर्ड; यहां देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें
खास होगा 1000वां वनडे
1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास है। भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। दुनिया में पहली बार किसी टीम ने 1000 वनडे खेलने का माइलस्टोन हासिल की है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया (958) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली दूसरी टीम है। जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने अब तक 936 वनडे मैच खेले हैं।
48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए। टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। भारत ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 518 जीत दर्ज की, जबकि 431 में हार का सामना करना पड़ा। 9 मुकाबले टाई रहे और 41 का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
दोनो टीमों की प्लेइंग XI
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड , जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन