बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

लता मंगेशकर की गायिकी सुन पं. नेहरू की आंखों से छलक गए थे आंसू, बनाया विश्व रिकॉर्ड; यहां देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें

36 भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दे चुकीं लता मंगेशकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनकी आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है। ताई, सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं। बताया जाता है कि बहुत ही छोटी सी उम्र में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था। यहां देखिए लता जी से जुड़ी कुछ खास यादें तस्वीरों में…

लता दीदी अपने सभी भाई बहनों के साथ, सोर्स: लता मंगेशकर ट्विटर

लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में पंडित दीनदयाल मंगेशकर के घर में हुआ था। वो अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं।

सोर्स: लता मंगेशकर ट्विटर

9 सितंबर 1938 को लता जी ने अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के साथ पहला क्लासिकल परफॉर्मेंस सोलापुर में दिया था। तब लता जी महज 9 साल की थीं।

सोर्स: सोशल मीडिया

‘पिताजी जिंदा होते तो मैं शायद सिंगर नहीं होती’… ये मानने वाली महान गायिका लता मंगेशकर लंबे समय तक पिता के सामने गाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं।

अमिताभ के साथ लता मंगेशकर, सोर्स: सोशल मीडिया

लता मंगेशकर जी ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता पंडित दीनदयाल मंगेशकर से ही ली। 13 साल की उम्र में लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनदयाल जी का निधन हो गया, जिसके बाद उन्होंने ही घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली।

बहन आशा के साथ लता जी, सोर्स: सोशल मीडिया

लता ने बहन आशा के साथ मास्टर विनायक की पहली हिंदी फिल्म ‘बड़ी मां’ (1945) में छोटा सा रोल किया था।

सोर्स: दिग्विजय सिंह ट्विटर

26 जनवरी 1963 को जब लता मंगेशकर ने लाल किले से ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे।

सोर्स: पीएम मोदी ट्विटर

नरेंद्र मोदी और लता मंगेशकर की भी गहरी बॉन्डिंग रही। लता ने जब अपने पिताजी के स्मरण में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर रुग्णालय बनवाया और जब अस्पताल में एक-दो मंजिल और बढ़ाई गईं तो, उस वक्त अस्पताल देखने नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। वे उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

सोर्स: लता मंगेशकर ट्विटर

लता जी ने ये तस्वीर शेयर कर बताया था कि, 16 दिसंबर 1941 को, ईश्वर का पूज्य माई और बाबा का आशिर्वाद लेकर मैंने रेडीओ के लिए पहली बार स्टूडीओ में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को इतने साल हो गए, इस दौरान मुझे जनता का असीम प्यार और आशिर्वाद मिला है,मुझे विश्वास है की आपका प्यार,आशिर्वाद मुझे हमेशा यूंही मिलता रहेगा।

सोर्स: लता मंगेशकर ट्विटर

लता और मीना कुमारी बहुत अच्छी सहेलियां थीं। लता जी मानती थीं कि उनकी आवाज सबसे ज्यादा मीना कुमारी और नरगिस पर फिट बैठती है।

सोर्स: सोशल मीडिया

लता मंगेशकर को भारतीय संगीत में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए 1969 में पद्मविभूषण, 1989 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, 1999 में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड, 2001 में भारतरत्न, 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 12 बंगाल फिल्म पत्रक अवॉर्ड और 1993 में फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समेत कई सारे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button